नवगछिया में 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव हुआ बरामद,इलाके में फैली सनसनी

अंजनी ओम कश्यप
नवगछिया/भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी ओवरब्रिज के नीचे बहियार से सोमवार की सुबह नवगछिया पुलिस ने लगभग 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. मृत वृद्ध के शवं पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं थे.सोमवार की करीब 11:30 बजे जब वहाँ के लोगों ने शवं को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गयी.तेतरी बहियार में वृद्ध शवं की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची और शवं को कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से शवं को पहचान को लेकर पूछताछ की लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना. पहचान नहीं होने से पुलिस ने शवं को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक वृद्ध उजला धोती, उजला कुर्ता एवं लाल गमछा पहना हुआ है। मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि-जहरीला पदार्थ खाने से वृद्ध की मौत हुई है.वृद्ध की शवं की पहचान नहीं हो पाई है. वृद्ध के शवं के पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.अगर दो दिनों में शवं की पहचान नहीं होती है, तो पुलिस द्वारा वृद्ध शवं का दाह संस्कार किया जाएगा।