
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया, भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियों गावं में अपराधियों ने किसान सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की एक ही बाइक पर तीन अपराधी बैठ कर आये और पिस्टल निकाल कर सुबोध सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें किसान को आधा दर्जन से अधिक गोली लगी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक किसान अपने घर के सामने मकई समेट रहे थे। किसान की हत्या करने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। जिससे मौके पर ही सुबोध सिंह की मौत हो गई। घटना के कारणों का अभि पता नहीं चल पाया है। इस घटना से गावं में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीँ मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।