रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : गंगा और कोसी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है। गुरुवार को नवगछिया NH 31 मुख्य सड़क के नीचे बाढ़ के पानी का तेज रिसाव शुरू हो गया है।

जिस कारण NH 31 के ध्वस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है। वहीं पानी के अत्यधिक दबाब को देखते हुए जिला और नवगछिया प्रशासन के निर्देश पर भारी वाहनों के आवागमन को बंद करा दिया गया। साथ ही बचाव कार्य भी तेज कर दिया गया है।

दरअसल गुरुवार की दोपहर मकनपुर से मुरलीचौक के बीच NH 31 मुख्य सड़क के नीचे पानी का बहाव देखकर इलाके के लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गईं, जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार और SP सुशांत कुमार सरोज को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल NH पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी।

जबकि एहतियातन रिसाव वाली जगहों पर बालू भरी बोरियों को डाला गया। मौके पर नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी असरार अहमद के अलावे NHAI के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।