
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया, भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों का खूनी होली हर दिन देखने को मिल रही है, जहां अपराधी जब चाहे जहां चाहे खून की होली खेलने को बेताब रहते है. ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र में बेखोफ अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर के निवासी तनुक लाल चौधरी के पुत्र मृतक राजेश कुमार चौधरी उर्फ मुहटेरा अनिल चौधरी के दरवाजे पर के सामने खड़े था, और अचानक एक युवक साइकिल से आया और गर्दन में गोली मारकर चले गए मृतक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि मृतक का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है, और वह कई मामले में फरारी था। घटनास्थल पर खरीक थाना प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और की छानबीन में जुट गयी.हालांकि घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।