
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नवगछिया के बिहपुर में मंगलवार को बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सहुरी बहियार में झंडापुर ओपी के साथ संयुक्त छापामारी कर शराब का जखीरा बरामद किया गया है ।बता दें की यह पहला मौका है जब बिहपुर प्रशासन के हाथ ट्रक भर कर शराब हाथ लगी है । हालांकि अपराधी प्रशासन को चकमा देने में कामयाब रहे। ट्रक में कुल 5699 शराब की बोतलें थी जिनमें 375 मिली के 2712 ,750 ml की 815 एवं 180 ml की 1972 बोतलें थी। वहीं स्थल से एक ट्रक एक स्कॉरपियो और एक डिजायर कार बरामद की गई है जिसका डिटेल खंगाला जा रहा। बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभार भुपेंद्र कुमार लगातार शराब व्यापारीयों पर नकेल कसने के लिए वाहनों की जांच कर शराब तश्करों पर नजर बनाए हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में शराब बरामदगी के बाद नवगछिया के तमाम पदाधिकारी बिहपुर पहूँचे। हलांकी महज एक दिन पहले टेंपू भर शराब बरामद की गई थी, पर शराब के इतने बड़े जखीरे को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की शराब तस्करो के मनोबल को कोई गिरावट नही आई है। बल्कि शराब तश्कर और बड़े पैमाने पर तश्करी करने में जुटे हुए हैं।