रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/ भागलपुर (बिहार) : नदी में पानी का जलस्तर घटने के बाद विसर्जित की गई मां काली की प्रतिमा को देख लोगों ने उसे माँ काली की दैविक स्वरूप को मानकर पूजा अर्चना कर रहे है पूरा मामला नाथनगर के लालूचक गंगा नदी का है। वही मां काली के उक्त प्रतिमा को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लालूचक गंगा नदी पर बने पुल पर देर शाम लगी रही।वहीं कई लोगों ने कहा कि माँ काली की प्रतिमा का विषर्जन की गई होगी और वह नदी में बहकर यहां पहुंच गई है।हालांकि कई लोग मां काली के दैविक स्वरूप मान रहे हैं।