
रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी, लखीसराय : लखीसराय किऊल हरूहर नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे कि मौंत डूबने से हो गई । मृतकों में दो सगा भाई बहन है ,जबकि तीसरा रिश्ते में चचेरा भाई है। वही घटना के बाद एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि लापता दो बच्चे की तलाश स्थानीय गोताखोरों के द्वारा की जा रही है। वहीं भागलपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी लापता बच्चो की खोजबीन में जुटी है| घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के सुमन चौंक स्थित किऊल हरूहर नदी की है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह रामचन्द्रपुर गांव के कई बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे। नदी में पानी की तेज धार के कारन तीनो बच्चे पानी में बह गए, जिसके बाद काफी खोजबीन कर स्थानीय गोताखोर ने एक बच्चे के सव को बहार निकाला | नदी में डूबने वाले बच्चो की पहचान रामचन्द्रपुर निवासी कारू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, टीभो सिंह की 13 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एवं 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है ।