
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी, सहरसा : सहरसा से नदी में डूबने से चार बच्चों के मौत की खबर आयी है। पिछले 24 घंटे मे अलग अलग थाना क्षेत्र में डूबने से 4 बच्चे की हुई मौत की खबर फैलते ही है इलाके में मातम का माहौल छा गया। जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह पंचायत के नदी में पैर फिसल जाने से दो बच्चे की मौत हो गई, जबकि सौरबाजार थाना क्षेत्र के भूलिया गांव के समीप एक नदी से 4 वर्षीय अज्ञात बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है। वहीं तीसरी घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत की है जहां लापता 10 वर्षीय बच्चे का शव तिलावे नदी से बरामद हुआ है। मृतक चार बच्चों में से 3 बच्चे की पहचान हो चुकी है।