
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा बलतौड़ा घाट पर नदी पार करने के दौरान नाव पलट गई ।जिसमें पाँच लोग डूब गए हैऔर एक युवती समेत दो महिला की मौत हो गई है।वहीं दो लोगों की स्थिति चिन्ता जनक बताई जा रही है जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।बताया जा रहा है कि नाव पर करीब एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे और लगमा गाँव से मवेशियों का चारा लेकर बलतौड़ा घाट से नदी पार कर रहे थे इसी दौरान नाव पलट गई जिसमें पाँच लोग डूब गए।इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई ।हादसे के बाद कुछ लोगों के गायब होने की आशंका जताये जाने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन जारी है।