
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम के मेयर पति और जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के पेट्रोल पंप कर्मी अनिल कुमार को निगम से भुगतान किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक पार्षद कमिश्नर और नगर आयुक्त से मिले और मामले की जांच निगरानी से कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

वहीं कुछ पार्षदों ने कहना है कि जलकल शाखा में भी 40 दैनिक कर्मियों की नियुक्ति हुई है, उसकी भी जांच करायी जाय। पार्षद हंसल सिंह, संजय सिन्हा और उमर चांद ने कहा है कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच से कई राज खुलेंगे। अभी तो नौ मजदूरों का मामला सामने आया है। इसके अलावा भी नगर निगम में कई ऐसे लेबर हैं जो काम नहीं कर रहे हैं, और कागजों पर उनका भुगतान किया जा रहा है।

इस दौरान स्थाई समिति सदस्य हंसल सिंह ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मोहम्मद रेहान को हटाए जाने की मांग की। वहीं वार्ड नंबर 43 के पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू, वार्ड 33 के मेराज और वार्ड 26 के संजय तांती ने नगर आयुक्त से दो दिनों के भीतर एक्शन लेने की बात कही। साथ मामला दबाए जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। इधर नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।