नगर निगम ने कागज पर कर दी नाले की सफाई, बुडको ने शहर को किया कीचड़मय…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दिन हो या रात कभी बारिश की फुहार तो कभी मूसलाधार वर्षा से लोग परेशान है। इधर भागलपुर में रुक रुक कर हो रही बारिश से सड़कें कीचड़मय हो गई है।मगंलवार की सुबह झमाझम बारिश से भागलपुर शहरी क्षेत्र सराबोर हो गया।बताया जा रहा है कि आगे भी मौसम इसी तरह रहेगा। इधर स्मार्ट सिटी भागलपुर के बदहाल ड्रेनेज सिस्टम के बाद बुडको ने शहर को नरक बना दिया है। नगर निगम ने तो कागज पर नाले की सफाई करा दी है, लेकिन बुडको नगर निगम का बचा हुआ कसर पूरा करने में दिन रात मेहनत कर रहा है। बारिश के दिनों में बीच सड़क को खोदकर पाइप बिछाई जा रही है। वहीं बुडको द्वारा बारिश के मौसम में सड़कों के नीचे पाइप बिछाने के कारण सड़कें कीचड़ से सन गई है, जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मानसून से पहले नाले की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। वहीं भोलानाथ पुल समेत शहर में जगह जगह जल जमाव की नरकीय स्थिति से अब लोगों में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के प्रति आक्रोश पनपने लगा है।