रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नगर निगम कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भले ही टूट गई। लेकिन इस बीच वार्डों की साफ सफाई और पेजलापूर्ति का जिम्मा भागलपुर स्मार्ट सिटी के पार्षदों पर रहा।

वहीं वार्ड नंबर 43 के पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू और 10 के मो. पोपल ने बताया कि उन लोगों ने नगर आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद अपने अपने वार्ड में तत्काल खुद की राशि से मजदूर और अन्य संसाधन की व्यवस्था कर सफाई कार्य करवाया है।

निगम प्रशासन के आश्वासन पर हड़ताल के दौरान किए गए खर्च से चिंतित पार्षद ने कहा कि पूर्व में भी वे लोग जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर वार्ड की सफाई करवाई थी। लेकिन आज तक उसका भी भुगतान नहीं हुआ।