रिपोर्ट – उम्मी शोइबा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भारत में बढ़ती महंगाई के बीच अब जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजैक्शन भी महंगा होने वाला है। तय सीमा से अधिक बार एटीएम से पैसे लेन देन पर अब पहले से अधिक शुल्क बैंक को चुकाना पड़ेगा। दरअसल आरबीआई ने सभी बैंकों को मुफ्त मासिक सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जो कि बढ़कर ₹21 प्रति लेनदेन हो गई है। इससे पहले यह शुल्क ₹20 प्रति लेनदेन लगती थी। बता दें कि ग्राहकों को एटीएम से 5 बार तक मुफ्त लेन-देन की सुविधा दी जाती है, जबकि महानगरों में तीन बार तक एटीएम से मुक्त ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है। 1 महीने में इससे अधिक लेनदेन पर शुल्क चुकानी पड़ती है।