
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर तिलकामांझी हटिया रोड दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को धीरांजली हेल्थ केयर का शुभारंभ हुआ।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ सेंटर का उदघाटन समाजसेवी आनंदी प्रसाद चौधरी, मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर इरफान अहमद, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार और आगत अतिथियों ने फीता काट कर किया।

वहीं धीरांजली हेल्थ केयर के फिजीशियन डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि यहां मरीजों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे क्लीनिक में पेट, ह्रदय, डायबिटीज रोगियों के अलावा बच्चों का ईलाज किया जाता है।

जबकि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया रोगी एक ही छत के नीचे फिजीशियन और सर्जन से परामर्श ले सकते हैं।

साथ ही कहा कि धीरांजलि हेल्थ केयर में फार्मेसी और पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था भी है। संचालक ने बताया कि क्लीनिक में सामान्य इलाज से लेकर मरीज को भर्ती करने का प्रबंध भी किया गया है।

इस अवसर पर कमलेश कुमार, अमर प्रेम सहित कई लोग मौजूद थे।