दो भाइयो की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

.रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र बायपास स्तिथ महाकाल ढाबा में अपराधियो ने दो सगे भाईयो को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद अपराधि आराम से फरार हो गया । वहीं गोली लगने की सूचना पर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनो भाइयों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पूरन झा और मधुसूदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना को लेकर बताया गया कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में किशनपुर बाईपास के समीप महाकाल ढाबा पर अपराधियों ने किशनपुर निवासी शाहदूर यादव के पुत्र गोविंद यादव और राजकुमार यादव को बुलाकर गोली मार दी। वहीं घटना को लेकर मृतक की माँ ने बताया कि किशनपुर के विक्रम यादव और अरविंद यादव समेत कई अपराधियों ने मिलकर उसके दो पुत्रों की हत्या कर दी ।पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पुत्र के हत्यारो को कड़ी सजा देने की मांग की है ।