
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क, टीवी बांका : बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चंगेरी गांव में बीती देर रात ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें से एक की मौत हो गयी। वहीं इसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। बता दें कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही 32 वर्षीय मृतक गुड्डू यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया और मृतक की पत्नी ललिता देवी और तीन छोटे-छोटे बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे, जिसे देखकर ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई। वहीं घटना में घायल 2 व्यक्तियों के सीने और जांघ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाहर घायलों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया। इधर घटना के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है, और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है