
रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत यादव टोला वार्ड नंबर 11 में वर्चस्व एवं आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान झूलो यादव के 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है, जिसे बाएं कंधे में गोली लगी है। जिसके बाद इलाज के लिए परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया। बता दें कि घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दी गई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में घायल युवक को सुल्तानगंज अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है, और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।