
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर :भागलपुर के तिलकामांझी जीरोमाइल चौक के बीच जेल रोड में शुक्रवार की शाम दो ई–रिक्शा के बीच हुई टक्कर में एक ड्राइवर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मुजाहिदपुर सिकंदरपुर पानी टंकी निवासी अमितेश उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है, कि रिंकू रोज़ की तरह सुबह अपने घर से टोटो चलाने निकला था, लेकिन शुक्रवार की शाम को अमितेश के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर परिजनों को मिली, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक टोटो में बैठे पैसेंजर की मदद से घायल टिंकू को जेएलएनएमसीएच अस्पताल में दाखिल करा दिया गया था। जहां बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगते हुए कहा कि हादसा शाम के छह बजे हुआ था, जबकि रात के दस बजे तक अस्पताल में जख्मी रिंकु को देखने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे। और महज दिखावे के लिए अस्पताल कर्मियों द्वारा रिंकू को इंजेक्शन और ऑक्सीजन मास्क लगा दिया गया। साथ ही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर खानापूर्ती करने और लापरवाही से रिंकू की मौत होने है। बता दें कि रिंकु अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और उसकी मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में है।