
रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगचछी बाईपास के पास जिला पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिंग हो रही थी तभी एक स्कॉर्पियो चालक गाड़ी रोक भागने लगे। इस दौरान पुलिस को शंका हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब स्कॉर्पियो गाड़ी की तालासी ली गई तो उसमें एक किलो गांजा सहित एक लाख 58 हजार नगदी बरामद हुआ। जिला पुलिस बल के नेतृत्व कर्ता इंस्पेक्टर देवगुरु ने इसकी सूचना नाथनगर इंस्पेक्टर को दी। इसके बाद पुलिस से स्कार्पियो पर सवार सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की पहचान बरियारपुर निवासी पिंटू यादव, सिंटू यादव, राजा कुमार और रोशन कुमार के रूप में की है। गांजा तस्कर मुंगेर का बताया जा रहा है जोकि चंपानगर से खरीदकर मुंगेर ले जा रहे थे। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तस्कर ने एक कारोबारी चंपानगर निवासी निरंजन यादव का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने दल-बल के साथ दोगच्छी चौक पहुंच गए और तस्कर के निशानदेही पर कारोबारी निरंजन यादव को गिरफ्तार करने पहुँच गए। पुलिस बल को देखते ही कारोबारी के समर्थक आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। इंस्पेक्टर मो० सज्जाद हुसैन ने हंगामा बढ़ता देख अपने सूझ-बूझ से काम कर मामला को शांत करवाया साथ ही सहयोगी थाना मधुसूदनपुर और ललमटिया पुलिस के अलावा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया।
नाथनगर इंस्पेक्टर मो० सज्जाद हुसैन ने बताया कि दोगच्छी चौक के पास प्रत्येक दिन जिला पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिंग किया जाता है। वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से एक किलो गांजा और एक लाख 58 हजार नगदी के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर की निशानदेही पर गांजा कारोबारी चंपानगर निवासी निरंजन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी पांचों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद शुक्रवार को सभी को जेल भेजा जाएगा।