
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पोती शारदा सहाय के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दुख प्रकट किया है।मालूम हो कि राजेन्द्र बाबू की पोती शारदा सहाय का 83 वर्ष की उम्र में भागलपुर स्थित आवास पर मंगलवार को निधन हो गया था। गौरतलब हो कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पोती शारदा सहाय ने स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भागलपुर विश्वविद्यालय में ही नामांकन कराया था। वहीं टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शारदा सहाय के निधन को एक बड़ी क्षति बतलाते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल और मर्माहत है। दुःख की इस घड़ी में स्व. सहाय के परिजनों को ईश्वर सहन शक्ति और सम्बल प्रदान करे। कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि टीएमबीयू स्व. सहाय के शोक संतृप्त परिजनों के साथ है। शारदा सहाय के निधन की सूचना से उन्हें काफी दुख और ठेस पहुंचा है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए टीएमबीयू प्रशासन ईश्वर से प्रार्थना करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करे। कुलपति ने कहा कि उनकी गहरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। परिजनों को कठिन समय से गुजरने के लिए ईश्वर उन्हें साहस और शक्ति प्रदान करें।