देखते ही देखते गंगा में समाई दो सौ मीटर सड़क

रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर ; भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गंगा की तेज धार से दक्षिणी तट पर बसे गांव कटने के कगार पर पहुंच गए हैं। सबौर प्रखंड के रजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर और संत नगर सहित आसपास के गांव को NH80 से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बाबूपुर संत नगर पथ के पास का इलाका गंगा की तेज कटाव की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि कटाव के कारण यह सड़क 200 मीटर से भी अधिक गंगा में समा चुका है। वही हालात ऐसा था की देखते ही देखते सड़क के नीचे से पूरी मिटटी गंगा में समां गई जिससे पूरी जमीन अंदर से से खोखली हो गई। इधर सड़क कटने से ग्रामीणों का एनएच 80 से संपर्क भंग हो गया है। जबकि ग्रामीणों में दहशत है कि कहीं उनका घर भी कटाव की चपेट में ना आ जाए। हालांकि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कटाव रोकने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।