रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर भागलपुर : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में शनिवार को मतदान होगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद निगरानी कर रहे हैं। चुनाव को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है, जिसमे सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्र पर की गई तैयारी शामिल है।

जगदीशपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी निताशा गुड़िया सहित कई आला अधिकारी जगदीशपुर प्रखंड पहुंचे और चुनाव सामग्री वितरण केंद्र पहुंच कर सभी मतदान कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित पदाधिकारी और पुलिस का सहयोग लें, जिससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।