रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :गोराडीह के काशीपुर गांव के समीप बैजनाथपुर के कुछ युवाओं ने दूध के कंटर से दो सौ बोतल देशी शराब पकड़ा है, लेकिन बाइक सवार मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया।

युवाओं ने संदेह होने पर अज्ञात दूधवाले बाइक सवार को रोका और जब दूध के बर्तन को देखा तो उसमे भारी मात्रा में देशी शराब का दो सौ बोतल बरामद हुआ। वहीं इसकी सूचना युवाओं ने सबौर थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची सबौर पुलिस ने बरामद शराब और बाइक को जब्त करने के बाद थाने ले गई । इधर पुलिस फरार अज्ञात बाइक चालक शराब तस्कर का पता लगाने में जुट गई है।