
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव भागलपुर : हत्या रंगदारी समेत कई मामलों में फरार घोघा का आतंक कुख्यात अपराधी टिम्मा मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी पर कहलगांव के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है| शनिवार को कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए अपराधी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डीएसपी ने कहा कि कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में एसआईटी का गठन किया गया था | शुक्रवार को टिम्मा मंडल के एकचारी मोहनपुर आने की गुप्त सूचना एकचारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली थी।

जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्लानिंग के तहत मोहनपुर गांव में छापेमारी कर अपराधी टिम्मा मंडल को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है। डीएसपी ने कहा कि टिम्मा का आतंक घोघा के अलावा पूरे दियारा क्षेत्र में फैला हुआ था और इसके आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत थे. उन्होंने कहा की अक्टूबर माह में टिम्मा ने पन्नूचक के कैलाश मंडल की गोली मरकर हत्या कर दी थी| और उसके बाद घोघा के हार्डवेयर ब्यबसाई से दो लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की थी और नहीं देने पर ब्यापारी को जान से मरने की धमकी दी थी. जिसके बाद अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए sit का गठन किया गया था. टिम्मा की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। डीएसपी ने कहा की कुख्यात की गिरफ़्तारी से क्षेत्र के लोगो में काफी खुसी है |