
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में कोरोना की रफ्तार भले ही थम गयी हो। लेकिन आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने पिकअप वैन ड्राइवर की हत्या लूट के दौरान ही कर दी। हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। मृतक की पहचान नालंदा निवासी 28 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। जो ननसूतबीघा निवासी रामबली यादव का पुत्र था। जो बिहारशरीफ सब्जी मंडी से भागलपुर आया और कहलगांव के शिवनारायणपुर आम लोड करने जा रहा था, तभी हथियारबंद अपराधियों ने लूट की मकसद से उसे रोका। वहीं पिकअप वैन के ड्राइवर राहुल ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी। इधर घटनास्थल पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद पिकअप वैन ड्राइवर बीच सड़क पर तड़पता रहा, और जब तक सबौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची राहुल की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।