
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पुलिस के लाख दावे के बाद भी शहर की सड़कों पर में आम लोग सुरक्षित नहीं है। सड़कों पर घूमने वाले बदमाश और आपराधिक छवि के लोग आसानी से राहगीरों या लोगों को निशाना बना रहे है। दरअसल मामला भागलपुर के तिलकामांझी चौक स्थित एसबीआई बैंक के समीप का है,जहां दिनदहाड़े एक महिला से एक झपटमार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने अपना परिचय सुर्खिर्कल भट्ठा निवासी जगदीश मिश्रा की पत्नी कल्याणी देवी के रूप में बताया है। वहीं मामले को लेकर पीड़िता कल्याणी देवी ने बताया कि दोपहर 12 बजे के वक्त वह तिलकामांझी स्थित एसबीआई बैंक में पैसे की निकासी करने के लिए गई थी। तभी पैसे लेकर लौटने के क्रम में एक अज्ञात झपटमार कल्याणी का पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

कल्याणी देवी के अनुसार उनके बैग में 80 हज़ार रूपए थे। इसके अलावा दो अन्य बैंक का पासबुक और एक मोबाइल भी बैग में था। पीड़िता ने बताया कि घर में प्लास्टर का काम चल रहा था, जिसको लेकर वह मिस्त्री को पैसे देने के लिए बैंक से पैसे निकालने गई थी। तभी घात लगाए झपटमार ने कल्याणी का पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद पीड़िता अपने पति के साथ तिलकामांझी थाने पहुंचकर झपटमारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही छीने गए रुपयों की बरामदगी कराने की मांग की है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कल्याणी देवी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। बहरहाल देखा जाए तो शहर में हो रही आपराधिक वारदात और आम लोगों की सुरक्षा लगातार सवालों के घेरे में है।