दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लुटे दो लाख रुपये

संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका:बांका जिले के अमरपुर में फिर से सड़क लुटेरों का तांडव शुरू हो चुकी है। ताजा घटना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर -तारडीह गांव के समीप घटित हुई। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये नगद एवं एक मोबाईल लुटकर फरार हो गये। मामले को लेकर पिड़ित सीएसपी संचालक अमन कुमार उर्फ पाण्डव ने बताया कि डुमरामा गांव स्थित युको बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर बाईक से अपने गांव तारडीह जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर गांव के समीप काली पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने मेरी बाईक में पिछे से धक्का मार दिया। धक्का मारने के कारण मेरी बाईक अनियंत्रित होकर पलट गयी। स्थिति को भांपते हुए मैं रूपैये से भरा बैग कंधे पर टांगकर खेतों की और दौड़ गया। दोनों अपराधी भी मेरे पिछे दौड़ गये और मुझे पकड़ मेरा कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए रूपैयों से भरा बैग और एक मोबाईल छिनकर डुमरामा की और फरार हो गया। पिड़ित सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही लुट में शामिल अपराधी सलाखों के पिछे होंगे। मौके पर उन्होंने अमरपुर प्रखंड के सीएसपी संचालको से अपील करते हुए कहा कि बैंक से मोटी रकम निकालने के पुर्व थाने में सुचना दें ताकि ससमय सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में संचालकों को उसके केन्द्र तक पहुंचाया जा सके।