दिगंबर जैन मंदिर में 10लक्षण महापर्व की सारी तैयारी पूरी, देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र मंदिर नाथनगर और कोतवाली चौक भागलपुर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक 10 लक्षण महापर्व मनाया जाएगा । इस अवसर पर भगवान वासुपूज्य का 108 स्वर्ण एवं रजत कलशो से मस्तकाअभिषेक किया जाएगा। दस लक्षण महापर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म उपासना आस्था निष्ठा के साथ किया जाएगा। दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि सुबह 6:15 बजे अभिषेक पूजन 7:00 बजे तत्वार्थ सूत्र वाचन, मंगल आरती, प्रवचन, स्तुति मंत्र, पाठ परिक्रमा, ध्यान, साधना के विविध कार्यक्रम होंगे।

महापर्व में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य जगहों से भक्त पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं के रहने तथा भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर किए जाने वाले पूजन विधान साधना के लिए विशेष अष्ट मंगल द्रव्य, कलश, परिधान आदि की तैयारियां की गई है। दश लक्षण महापर्व के अंतर्गत 11 सितंबर को पुष्पांजलि व्रत, शील सप्तमी 13 सितंबर, अष्टमी व्रत 14 सितंबर, सुगंध दशमी 16 सितंबर, 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन 10 लक्षण पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य की उपासना और उसी दिन भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा। भगवान के समक्ष विश्व कल्याण के लिए निर्वाण लाडू अर्पण किया जाएगा।