
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : एक तरफ जहाँ देश में नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ आज भी हमारे समाज में कई जगहों पर दहेज़ के नाम पर लड़कियों प्रताड़ित किया जा रहा है। ताज़ा मामला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिया गांव का है जहाँ दहेज नहीं देने पर विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर घर से निकल दिया। जिसके बाद पीड़िता अभिया गांव निवासी मो जुबेर की 22 वर्षीय पुत्री गुलसफा खातून ने नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता का कहना है कि उनकी शादी पूर्णियां जिले के मीरगंज बाजार इमली टोला निवासी मो मोबारक के पुत्र मो रिजवान से हुई थी, मगर उसके पति और ससुराल वाले बारबार उसपर एक मोटरसाइकिल और एक लाख रूपये नगद को लेकर दबाब बना रहे थे, और नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा और उसे घर से निकल दिया गया। साथ ही कहा कि ससुराल से भगा दिए जाने के बाद वह छ: माह से अपने पिता के घर में रह रही थी। इसी बिच 21 जुलाई को उसका पति उसके मायके अभिया गांव आया और उससे उसके पिता से एक लाख रूपया बतौर दहेज मांगने को कहा, जब उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसके पिता की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। साथ ही पीड़िता ने कहाँ की उसके पति ने उसके जेवरात भी चुरा लिए है।