
रिपोर्ट-रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर : यूँ तो देश में दहेज की मांग करना क़ानूनन अपराध है, बावजूद इसके लोग अब भी दहेज के नाम पर लड़की वालों को प्रताड़ित करने में लगे है। ताज़ा मामला कजरैली थाना क्षेत्र के नया टोला सिमरिया का है, जहाँ शिवानंद शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी ने कजरैली थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अंजनी का कहना है कि उनकी शादी बांका धोरैया थाना अंतर्गत सासन गांव पुनसिया निवासी सच्चिदानंद शर्मा के पुत्र कौशल शर्मा से बीते 8 मार्च 2020 को होनी तय हुई थी, और शादी की कार्ड की छपाई सहित सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी। मगर कौशल शर्मा लगातार उनके परिवार से नगद समेत कई सामानों की मांग करता और नहीं देने पर शादी नही करने की धमकी देता था। हालांकि अंजनी के घरवालों ने 2 लाख नगद लड़केवालों को दे भी दिया था, इसके बावजूद कौशल ने 5 लाख और गाड़ी की मांग की और नही देने पर पीड़ित पक्ष के साथ बदसलूकी कर शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही पहले से लिए दहेज के दो लाख रूपये साथ लेकर फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की महिला जिलाध्यक्ष अमिता कौशिक की पहल पर ट्रेनी डीएसपी सह कजरैली थानाध्यक्ष डॉ गौरव कुमार दल बल के साथ मामले की छानबीन करने पहुंचे, ट्रेनी डीएसपी गौरव कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जबकि अमिता कौशिक ने कहा कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले वो आगे भी इस मामले पर नजर बनाए रखेंगी।