रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर, बिहार
भागलपुर के एम पी द्विवेदी रोड स्थित कई दवा दूकान संचालकों द्वारा कोविड गाइडलाइन और सरकार द्वारा लागु किये गए लॉक डाउन के नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। कहने को तो भागलपुर में भी लॉकडाउन लागु है, लेकिन यहाँ दवा दूकान के अलावा भी कई सड़कों और चौक चौराहों पर लोगों के आवागमन से यह बिलकुल बेमानी बात लगती है। दरअसल बी एम मेडिकल एजेंसी और आत्माराम मेडिकल्स में ग्राहकों की जुटी भीड़ मानों कोरोना महामारी को दावत दे रही हो, जबकि इस दौरान दूकान के संचालक भी मूकदर्शक बनकर केवल अपनी कमाई करने में लगे दिखाई देते हैं। बता दें कि आवश्यक सेवा के तहत दवा दूकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है, लेकिन तस्वीर आज पहली बार नहीं देखा गया, बल्कि आए दिन इस तरह की लापरवाही देखी जाती है, जिसपर प्रशासन की भी नजर नहीं पड़ती है। और पिछले दिनों इसको लेकर कई मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई, लेकिन बावजूद इसके बी एम मेडिकल में संचालक और ग्राहकों द्वारा कोविड गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि दवा दुकानदार ग्राहकों की भीड़ के बावजूद खुद ही बिना मास्क लगाए दवा देते दिखाई दिए। और जब इनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा गया तो गोल मोल जवाब देने लगे, जबकि उनके सहयोगी ने कहा कि गुटखा खाने के लिए मास्क हटाया है। हालाँकि कैमरे में आने के बाद दूकानदार ने अपने को निर्दोष बताते हुए केवल ग्राहकों पर ही भीड़ का ठीकरा फोड़ दिया। इधर, आत्माराम मेडिकल्स के संचालक ने भी पहले तो लोगों को ही भीड़ के लिए जिम्मेदार बताया, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए अपनी गलती मान ली और आगे से इसका ख्याल रखने की बात कही। अब देखना यह है कि आनेवाले दिनों में भागलपुर के दवा दूकानदार कोवीड गाइडलाइन का पालन करते हैं या फिर आगे भी नियमों का उल्लंघन कर सरकार और प्रशासन को चुनौती देते हैं।