दबंगो ने जमीन बिबाद में महिला को मारी गोली

इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर: भागलपुर में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है, और पुलिस घटना के बाद खानापूर्ति में लगी रहती है। ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर का है। बता दें कि भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात दबंगों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़ित महिला दुलारी देवी लोदीपुर के बसंतपुर की रहने वाली है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने बताया कि पास का ही पवन यादव शराब की तस्करी किया करता है, और उसका आपराधिक छवि के लोगों के साथ उठना बैठना भी है। महिला ने बताया कि आरोपी पक्ष दबंगई दिखाकर उसकी निजी जमीन के तीन फिट रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है, और इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई, तो पवन ने अपने कुछ साथियों को लेकर महिला के घर में घुस गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दुलारी सहित उसका दोनों पुत्र भी घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने पवन यादव गुट पर घर पर बमबाजी करने का आरोप भी लगाया है। इधर घायल अवस्था में दुलारी को इलाज के लिए परिजनों ने जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज जारी है। घटना को लेकर परिजनों ने लोदीपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी करने के बजाय पुलिस ने उनके ही परिजनों को बेवजह हिरासत में ले लिया।