
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज नशोपुर चौक के समीप टेंम्पो चालकों स्टैंड के दबंग युवकों द्वारा मारपीट करने के विरोध में टेम्पो हड़ताल कर जमकर हंगामा किया। मामले को लेकर टेंम्पो चालक गोपाल कुमार ने बताया कि स्टैंड के दबंग युवकों द्वारा मारपीट कर टेम्पो चालकों से रंगदारी मांगी जाती है, और नहीं देने पर मारपीट कर हत्या करने की भी धमकी दी जाती है। वहीं चालकों का कहना है कि मामले की शिकायत थाना में किये जाने के बाद भी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी स्टैंड के दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, जबकि आरोपियों के साथ मिलकर टेंम्पो चालकों को ही गलत बताते हैं। इधर मामले में न्याय नहीं मिलता देख चालकों ने हड़ताल कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक हड़ताल जारी रहने की बात कही। हालांकि हंगामा बढ़ता देख थानाध्यक्ष लाल बहादुर मौके पर पहुंचे, और पीड़ित टेम्पो चालकों को समझा बुझाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला को शांत कराया। जिसके बाद टेम्पो चालकों ने हड़ताल समाप्त किया।