दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने नया टिकट काउंटर किया चालू…..

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ) : यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने भागलपुर जंक्शन के दक्षिण तरफ़ बने साधारण बुकिंग टिकट काउंटर की सेवा गुरूवार से शुरु कर दी। वहीं टिकट काउंटर का शुभारंभ सीडीआई राम कुमार सहाय, कॉमर्शियल सुपरवाइजर अशोक रजक , कर्मी तबरेज हुसैन और रेलवे के अधिकारयों ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद पहला लोकल टिकट मोजाहिदपुर के सोहेब ने लिया। बता दें नए काउंटर बनने से शहर के दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले करीब तीन लाख की आबादी को बड़ी राहत मिली है।दरअसल, भागलपुर जंक्शन पर पांच साल पहले ही दक्षिण ओर से स्टेशन पर प्रवेश के लिए नए गेट के निर्माण की कवायद चल रही थी। किसी कारणवश निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था लेकिन अब नए प्रवेश द्वार बन जाने के साथ चार टिकट काउंटर बनने से यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक की ओर नहीं जाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार चार नए काउंटर में एक काउंटर महिलाओं के लिए होगा। इधर टिकट काउंटर चालू होने से शिवपुरी कॉलोनी, मिरजान हाट, बबरगंज, सिंकदरपुर, अलीगंज, मोजाहिदपुर, अलीगंज, जगदीशपुर और बांका के तरफ से आने वाले लोगों को इसका सीधा फायदा होने लगा है।यात्रियों ने बताया कि कभी-कभी टिकट लेने के चक्कर में ट्रेनें तक छूट जाती है, लेकिन नए टिकट काउंटर बनने के बाद स्थिति में काफी सुधार आया है। वहीं टिकट काट रहे कर्मी ने बताया कि नए टिकट काउंटर से लेकर दक्षिणी प्रवेश द्वार तक रेलवे की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।