
रिपोर्ट -संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के सुल्तानगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आलू ब्यबसाई की गोली मरकर हत्या कर दी | घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए | घटना सुल्तानगंज थाना से महज दो सौ मीटर की दुरी पर हुई है बाबजूद इसके अपराधी ने हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है | घटना के बाद से सब्जी मंडी के ब्यबसाई काफी भयभीत है | मृतक की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है | मामले को लेकर मृतक की भाभी ने बताया की दोपहर के समय गौतम अपने दुकान पर बैठा हुआ था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह अपने कमरे से बहार निकली तो अपने देवर को खून से लथपत देखा जिसके बाद आनन् फानन में उसे इलाज के लिए सुल्तानगंज अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया | वही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है |