अपराध
तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को रौंदा

रिपोर्ट – बीरेंद्र कुमार
सिल्क टीवी/गोराडीह (बिहार) : जिले में सड़क हादसे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, सोमवार को कोतवाली भागलपुर मुख्य मार्ग बिरनौध चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान घोराहा निवासी प्रदीप दास के 24 वर्षीय पुत्र रघुनंदन दास के रूप में हुई है,घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया! वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि रघुनंदन दास अपने घर से गोराडीह बाजार जा रहा था इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आने से रघुनन्दन की मौत हो गई! वही गोराडीह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है !