
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसपर लगाम लगा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एसबीआई बैंक कर्मचारी भागलपुर के नौलक्खा निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया गया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही बैंक कर्मचारी जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना और झंडापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।