तेज रफ़्तार ट्रक ने फाइनेंस कर्मी को रौंदा,मौत

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर गरैया गांव के समीप बीती देर रात हुए सड़क हादसे में कटिहार के कुर्सेला निवासी राकेश कुमार जायसवाल की मौत हो गयी। जबकि घटना में नवगछिया निवासी शंभू जायसवाल और बेलथी महेशपुर निवासी सौरभ जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है। जिसमें से शंभू जायसवाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर बताया गया की मृतक और दोनों घायल एक ही बाइक पर सवार होकर परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव अपने संबंधी के यहां गए थे, और देर रात वहां से लौटने के क्रम में गरैया गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें राकेश कुमार जायसवाल की मौत मौके पर ही हो गयी थी। रविवार को परबत्ता थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इधर परिजनों ने बताया कि राकेश कुर्सेला स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता था जबकि दोनों घायल भी उसी कंपनी में काम करते हैं। युवक की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। साथ ही कहा कि पुलिस ठोकर मारने वाले अज्ञात ट्रक का पता लगाने में जुट गई।