तेज रफ़्तार ट्रक ने पति पत्नि को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया : नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर 36 के समीप एक अज्ञात ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार खरीक बाजार निवासी दंपत्ति की मौत हो गयी है। मृतकों में 55 वर्षीय चंदो धामा और उसकी पत्नी 45 वर्षीय रीता देवी शामिल है ,इसके अलावे लड्डू धामा गंभीर रूप से घायल हो गया है जो मोटर साइकिल चला रहा था। घटना के तुरंत बाद परवत्ता थनाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल पप्पू को इलाज में भेज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. घटना को लेकर बताया गया की मोटरसाइकिल से तीनों भागलपुर के तिलकामांझीस्थित गिरजाघर में प्रार्थना करने के लिये जा रहे थे. इसी बीच भागलपुर जा रही एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से जबरदस्त धक्का दे मारा. धक्का लगने के बाद चंदू और उसकी पत्नी रीता गिर कर ट्रक के पहिये के नीचे आ गये जिसमें दंपत्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. बता दे की चंदू धामा का पूरा परिवार शहद उतारने के धंधे से पुस्तैनी रूप से जुड़ा हुआ है. लॉक डाउन के बाद पहली बार वे लोग भागलपुर प्रार्थना सभा में जा रहे थे. इधर परवत्ता पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.