
रिपोर्ट – बीरेन्द कुमार
सिल्क टीवी गोराडीह भागलपुर : सड़क हादसे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ताजा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पीथना चौक का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी , घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई, मृतक की पहचान बैजलपुर सबौर निवासी शिवदयाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान के रूप में हुई है! घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद अपनी बहन के घर बड़हरि गांव जा रहा था , इसी दौरान रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई! घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पुलिस ट्रक को जब्त कर ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज करने की परिकिर्या में जुट गयी है