रिपोर्ट- बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज, भागलपुर : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुल्तानगंज पहुंचने की सूचना पर स्थानीय अधिकारियों ने आनन-फानन में सारी तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया। बकायदा इसके लिए शहर के बीचो-बीच कृष्णानंद स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया गया, और जिला पुलिस बल का डेपुटेशन करने के साथ अग्निशमन सहित तमाम तैयारियां भी की गई।

इसके बाद राजद नेताओं ने बताया कि तेजस्वी यादव दोपहर 1 बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगे। लेकिन इन सभी तामझाम और लंबे इंतजार के बाद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर लोगों के ख्यालों में ही घूमता रह गया।

बता दें कि तेजस्वी यादव की अगवानी के लिए पूर्व विधायक फणिंद्र चौधरी के अलावा मो. मेराज, नट बिहारी मंडल सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के नहीं आने से सभी को मायूसी हाथ लगी।