
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ) : कोरोना ने शहर ही नहीं बल्कि गांव को भी अपनी चपेट में आसानी से ले लिया है । कोविड-19 से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी। वहीं अब चारों तरफ कोविड के तीसरी लहर की चर्चा जोर शोर से होने लगी है। इस बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भी वायरल कीया जाता है, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो जानकारी के अभाव में इन्हें सच मान लेते हैं। इधर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भागलपुर IMA के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप लाल ने बताया कि इससे लोगों को जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कोरोन की तीसरी लहर का दावा करने वाले विशेषज्ञों से पूछा है कि उन्हें तीसरी लहर के आने का पता कैसे चला । डॉ. संदीप लाल की माने तो कोरोना वायरस को लेकर उड़ाई गई अफवाह ने दुनिया भर के लोगों की मानसिक स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर ज़बरदस्त दबाव भी डाला है। साथ ही मेंटल हेल्थ केयर व्यवस्था के सामने गंभीर चुनौतियां पैदा कर दी है। आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप लाल ने सभी लोगों से थर्ड वेब की खबरों को नजर अंदाज करने की अपील की साथ ही कहा कि तीसरी लहर के बारे में सोचकर नाहक परेशान न हों। वरिष्ठ फिजीशियन डा. लाल का कहना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। लेकिन लोग यह सोचकर घबराने लगे हैं कि तीसरी लहर आएगी जो बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि मन में इस तरह का डर लोगों के मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव छोड़ सकता है और इससे उनके मस्तिष्क पर अतिरिक्त दबाव बन जाएगा। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील की।