भागलपुर
तीन साल बीत जाने के बाबजुद पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण….

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के अब्जुगंज पंचायत वार्ड 14 व 9 मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जलनल योजनाओं का कार्य तो किया गया पर तीन साल बीत जाने के बाबजुद ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।
वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता रंजीत राज के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने एकजुट होकर वार्ड पार्षद सरिता देवी व उदय राम का घेराव करते हुए पानी कि मांग कि। ग्रामीणों ने बताया कि जलनल योजनाओं का कार्य अधुरा पडा होने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं।
साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए कहा की मुखिया प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद की मिलि भगत से जम कर घोटाला किया जा रहा है , और जनता परेशां है।