रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में ऑक्सीमिन ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से एक बड़ी पहल देखने को मिली है, जिले में तीन भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है। फिल्म की मुहरत का कार्यक्रम शनिवार को सिकंदरपुर में प्रोड्यूसर आनंद शुक्ला डायरेक्टर संदीप एस द्विवेदी एवं फिल्म की तमाम टीम की मौजूदगी में हुई, वहीं फ़िल्म को लेकर डायरेक्टर एस द्विवेदी ने बताया कि तीनों फिल्म की शूटिंग भागलपुर में ही होनी है, जिसमें पहली फिल्म भईल मन जोगिया की शूटिंग 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है|

डायरेक्टर ने बताया की इसके अलावा मलाल और जनहित में जारी जैसी दो और फिल्में भागलपुर से फिल्माई जाएंगी, भईल मन जोगिया फ़िल्म के अभिनेता अवनीश दुबे हैं जोकि अयोध्या से है, और उन्होने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, वहीं फ़िल्म में हीरोइन का किरदार निभाने वाली सेहजल दुबे भागलपुर की रहने वाली है। इसके अलावा दूसरी फिल्म में अभिनेता कृष्णा यादव, और अभिनेत्री निशा सिंह को भी मौका दिया गया है, वहीं भईल मन जोगिया को लेकर फिल्म के दोनों मुख्य कलाकारों ने बताया कि छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सही प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण कई प्रतिभावान कलाकारों को बड़े शहर की ओर जाना पड़ता है, ऐसे में ऑक्सीमिन ग्रुप ऑफ कंपनीज ने बड़ी पहल की है, इसके अलावा उन्होंने फिल्म के कहानी की प्रशंशा की और कहा की एस द्विवेदी द्वारा फिल्माई गई यह एक पारिवारिक फिल्म बनने जा रही है, मौके पर इस फिल्म से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।