रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :जम्मू के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 27 वीं राष्ट्रीय थांग टा प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार की देर रात भागलपुर स्टेशन से अमरनाथ एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हो गई।

इसको लेकर बिहार थांग-टा संघ के महासचिव विकाश कुमार झा ने बताया कि यह खेल भारतीय मार्शल आर्ट का हिस्सा है, जिसके लिए बिहार टीम के 17 सदस्यीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों का दल भागलपुर से जम्मू के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि 17 सदस्यीय टीम में भागलपुर की तेजस्विनी, श्रेया, आकांक्षा, अनुजा, शिवम, आयुष्मान, प्रज्वल और रूपम कुमारी समेत बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी, लखीसराय के खिलाड़ी शामिल है, जबकि टीम कोच के रूप में दरभंगा के हरे कृष्णा, टीम मैनेजर रश्मि आनंद भी दल के साथ रवाना हुए।

वहीं टूर्नामेंट में शामिल होने गई टीम को विभिन्न स्कूल और खेल पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।