तीन ट्रायल पास करने के बाद पिस्टल शूटिंग अकादमी में होगा नामांकन,11 अगस्त को होगा उद्घाटन

रिपोर्ट -इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) : ओलंपिक में युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए भागलपुर में भी शूटिंग रेंज एकेडमी की शुरुआत की गई है। बता दें कि आगामी 11 अगस्त को भागलपुर के रानी तालाब में शूटिंग एकेडमी खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। एकेडमी की शुरुआत ऑक्सिमिन ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी आनंद शुक्ला द्वारा की जा रही है। वहीं इस एकेडमी में होने वाले शूटिंग की ट्रेनिंग को लेकर एकेडमी के कोच उपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त यह शहर का एकमात्र शूटिंग एकेडमी है, जिसका विधिवत उद्घाटन 11 अगस्त को होगा। बता दें कि ओलंपिक को ध्यान में रखकर यहां 10 मीटर की शूटिंग रेंज के साथ एयर राइफल एवं पिस्टल द्वारा 12 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों और छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां नामांकन के लिए सभी प्रतिभागियों को 7 दिन के तीन चरणों में चलने वाले ट्रायल को पास करना अनिवार्य होगा। ट्रायल पास करने वाले प्रतिभागी ही ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकेंगे। साथ ही कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रतिभागियों को पहले डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल पाएगा। इसके अलावा कंपनी की सदस्य कीर्ति पांडे ने बताया कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सही मंच नहीं मिलने के कारण कई बार प्रतिभागियों को दूसरे प्रदेशों का रुख करना पड़ता है या फिर अपनी इच्छा को दबाते हुए अपने हुनर से समझौता करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई बड़े शहरों में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है, पर छोटे शहरों में घरवालों का सहयोग नहीं मिलने के कारण अक्सर उन्हें अपने ख्वाहिशों से समझौता करना पड़ता है।