तीज एवं चरचंदा को लेकर गंगा स्नान के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर लोक आस्था के महापर्व तीज एवं चरचंदा को लेकर बुद्धवार को गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी । ऐसी मान्यता है कि महिलाएं तीज पर्व अपने पति की दीर्घायु उम्र के लिए करती है

जबकी चरचंदा व्रत बेटे की लंबी आयु के लिए किया जाता है। इसलिए महिलाओं की भीड़ उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर सुबह से ही पहुंचने लगी । पर्व वर्ती महिलाओं ने कहा की तीज और चरचंदा के मौके पर पति एवं बेटे की दीर्घाऊ उम्र के लिए उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर पूजा पाठ किया जाता हैं ।वही अजगैविनाथ धाम के पंडित ने बताया कि ऐसी परंपरा सदियों से चली आ रही है ।

तीज एवं चरचंदा के मौके पर बिहार , झारखंड समेत पडोसी राज्यों से सैकड़ों श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान कर पति एवं बेटे के लंम्बी आयु की कामना के लिए अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँचते हैं।