तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों ने जमकर किया प्रदर्शन, बैकफुट फूट पर आया टीएमबीयू प्रशासन…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों का मामला गरमाने लगा है। दरअसल टीएमबीयू प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों के कक्षा लेने पर रोक लगा दी है। विरोध में अतिथि शिक्षक संघ ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन को आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दे डाली। वहीं अपनी मांग ठुकराए जाने पर शनिवार को अतिथि शिक्षकों ने संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही टीएमबीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी शिक्षक मुख्य द्वार के सामने ही धरना पर बैठ गए। करीब एक घंटे बाद टीएमबीयू प्रशासन बैकफुट पर आ गया। डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह अतिथि शिक्षकों से वार्ता करने पहुंचे, और सेवा विस्तार की प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने कहा कि जब तक कक्षा लेने पर लगाई गई रोक का आदेश वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। डॉ. आनंद आजाद ने बताया कि कि टीएमबीयू के अधिकारी राज्यादेश की गलत व्याख्या कर अतिथि शिक्षकों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। वहीं डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव से विचार विमर्श के बाद अतिथि शिक्षकों की मांग पर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार शनिवार को अतिथि शिक्षकों के वर्गध्यापन को लेकर अनुमति का पत्र टीएमबीयू प्रशासन जारी कर सकता है। इधर हंगामे की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस टीएमबीयू कैंपस में मौजूद रही, जबकि प्रशासनिक भवन का गेट बंद होने से कई अधिकारी और कर्मी को काफी देर तक बाहर इंतजार करना पड़ा।