तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत,गाँव में मातमी सन्नाटा

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत की घटना सामने आयी है,घटना के बाद से गाँव में मातमी सन्नाटा है तो परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना बाँका जिले के सदर अनुमण्डल के शम्भूगंज थाना क्षेत्र के कस्बा पंचायत के महिसौथा की है।बताया जा रहा है कि गांव के गुड्डू साह की 10 वर्षीय बच्ची वर्षा और पप्पू साह की 10 वर्षीय करिश्मा कुमारी दोनो गांव के बहियार की ओर गयी थी इसी बीच दोनों तालाब में गयी और दोनो की मौत हो गयी।घटना के बारे में मृतक के परिजन प्रह्लाद कुमार ने बताया कि मृतक बच्चियों के पिता खेत में धान की रोपनी कर रहे थे और बच्ची भी खेत पर नाश्ता पहुंचाने के लिये गयी थी।खेत से लौटने के दौरान खेत के पास ही पानी से गुजर कर घर लौट रही थी इसी बीच बच्ची बेदानंद तालाब के गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत होना बता रहे हैं।घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण के प्रयास से दोनो का शव तालाब से बाहर निकाला गया तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी।अब परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।घटना की जानकारी पुलिस को भी ढ़ी गयी पोलीस घटना स्थल पहुँचकर मामले की छानबीन करते हुए दोनो शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिये बाँका सदर अस्पताल भेज दी है।