
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : यूं तो शादी विवाह का रिश्ता काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस रिश्ते को महज एक खेल बना देते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, रविवार की सुबह एक महिला अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने बच्चो के साथ कोतवाली स्थित महिला थाना पहुंची, जहां पीड़ित महिला ने बताया कि उसके निकाह के 20 वर्ष हो चुके है, और उसे तीन बच्चे भी हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पति मो राजा अंसारी ने उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी शादी कर ली, और पीड़िता के मुताबिक उसके पति मो राजा अंसारी ने विगत 7 फरवरी को अपने घर पर पंचायत बिठाकर पीड़िता जुली को तलाक दे दिया। जिसके बाद वह बच्चों के साथ भीखनपुर स्थित अपने मायके में रहने लगी। जुली का कहना है कि तलाक देने के तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसे उसके पति द्वारा बच्चों के रखरखाव के लिए किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी गई। साथ ही कहा कि जब कभी भी वह आर्थिक मदद देने की मांग मो राजा अंसारी से करती है, तो वह आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग कर बात को टाल देता है। इसी को लेकर जुली ने रविवार को महिला थाने में लिखित आवेदन दर्ज कराकर है।